Tuesday 26 March 2019

Nyay or Anyay

Is it a Nyay Yojana or AnyayYojana?

 Congress sets it's desperate game plan to come to power at any cost, not at any cost to itself but at any cost to the nation, at any cost to the honest tax payers like you and me. If implemented, it will be robbing Indians heavily, not only the present generation but the generation yet to come.

What is the scheme?


It assures Rs 6,000/- per month, to poorest 20% Indians. It means Rs. 72, 000 to the 20% poorest Indians and will cost the pockets of tax payers Rs. 3.6 lakh crores per year.

It's not a small figure. It's a huge mountain of freebies to garner votes.

Just compare it with other expenditure by Indian government...

## Rs. 3 lakh crore is the combined food,  fertilizer & petroleum subsidy.

## Rs. 94,000 crore is the centre's planned expenditure on education.

## Rs. 75,000 crore is the budget for PM-Kisan cash transfer

#Rs. 61,000 crore is the the centre's health budget.

Is distributing free cash even to poorest of poor is good for the nation? Is it going to remove poverty?

Congress government could not remove poverty for the last 70 years in spite of giving a "Garibi Hatao"  slogan 50 years back. गरीबी दूर नही हुई पर गरीबी हटाव का नारा देने वाले धन कुबेर हो गये। Now after miserably failing to remove poverty, the party is resorting to offer free cash as minimum income guarantee to poor. It may give a temporary relief to few poor but is going to ruin their life for ages. Why should the poor or for that matter anybody work if he/she is given a free dole? It will make people lazy. It will change the culture of hard work as the population will habitually expect everything free without any work. Their future generations too will be influenced by the same culture. They will not contribute anything to nation's growth and development by working hard and earning their livelihood. Such a culture will cost the nation much more than the Rs. 3.6 lakh crore. The loss as opportunity cost to India's development will be immense and India will be forced to  continue funding freely a large unproductive population.

The common man must understand the dirty game of politics and vote for development of the nation and not for those offering free carrots. Remember, the politicians with dirty mindset wants the voters to be ignorant, illiterate, poor and fools to exploit them for votes by offering freebies. सावधान! मूर्ख और अनपढ़ मतदाता इन्हें अच्छे लगते है। याद रखिये, पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंग ने कहा था कि पैसे पेड़ पर नही उगते। फिर "न्याय" के लिये कांग्रेस पार्टी पैसे पेड़ पर उगायेगी? या आलू से सोना बनाने वाली मशीन देश में आ जायेगी?

Someone has rightly said; if you want to destroy a nation you don't necessarily need atomic bombs. Politicians who value their pockets more than the life of citizens always do that every day. You destroy the education, culture and value system of the society, the destruction of nation is bound to follow.

भारत के राजनेताओं, कुछ तो राष्ट्र और राष्ट्र की जनता के बारे में सोचो। गरीबों के लिये "न्याय" के नाम पर देश के साथ इतना भी अन्याय  मत करो कि जनता अनपढ़, गंवार और भिखारी बन जाये। उन्हें एक स्वावलम्बी, जवाबदार और सभ्य नागरिक बनाओ।

Tuesday 5 March 2019

General Election 2019 in India

The forthcoming general elections for Indian parliament this summer is going to be a litmus test for the nation and would be remembered for many years ahead for it's verdict. It is an important elections because it is going to set the future pathways of the world's biggest democracy.  The election would be a fight between two camps, one camp being the ruling NDA whose agenda is nation first, nation's development; Sabka Saath Sabka Vikas and the second one, a bunch of loosely united or trying to unite opportunistic opposition parties with single point agenda "Modi Hatao, Desh Bachao". The fact is that if they could have saved the nation at the first place when they were in power, Modi would not have been there. The voters will be lured by both the camps in their own ways. Falsehood, lies,  conspiracies, mudslinging, gaali galoch, vulgar display of 2 Ms, money and muscle power could be the order of the day when electioneering begine. The tone is already set. Even peace and communal harmony could be at stake as few within and outside the country may try to create public disorder and chaos.


The 2019 election is not a normal election like before but will be decisive to chart out a clear path for the country.  BJP led alliance is striving hard to preserve Indianness and emerge as a global super power, while the opposition group has their own agenda for self preservation. This group has been found time and again compromising Indian honour, that encompasses everything from Indian culture to national interests. The second group is infamous for its monumental scale of corruption, nepotism, policies of appeasement,  'chalta hai' attitude and weak international policies in the past when in power. On the other side, the NDA government lead by PM, Modi has an unblemished record of clean and efficient governance in the last five years. India will not find a strong and bold man like Narendra Modi as prime minister who has a singular national philosophy; "The Nation First". He doesn't take any leave and works untirelesly to put the nation on a high trajectory of inclusive growth and development. India under his leadership has emerged as a strong nation, which cannot be ignored or taken lightly by either world powers or evil forces within the country and outside. Neighboring enemy country Pakistan fears him and does not want to see Modi as a prime minister again while the hate sentiments of opposition parties for Modi finds favours in Pakistan. Few Indian leaders have emerged as darling of Pakistan and are  finding prominence in Pakistani media. It looks like that the Pakistan too is a part of so called Mahagathbandhan to remove Modi. It is well known that few opposition leaders in the past sought help from Pakistan in removing Modi and as it appears from the Pulvama attack, the much sought help is streaming out. However, Modi has given a serious blow to Pakistani mindset by launching a surgical strike in 2016 and the recent decisive air strike at terror camps at Balakot and elsewhere in Pakistan. Though Pakistani leadership and army  lacks intellectual levels to see their own good, will have to think twice before launching any fresh misadventure like Uri, Pathankot and Pulvama in India.

So, now the ball comes to Indian voters. The division is clear. Voters will have to show their intellectual powers and maturity to elect either a strong government lead by Modi or a loosely packed opportunistic alliance of pseudo secularists without any reliable agenda. Indian votets will have to decide whether they want a strong government or weak 'khichdi' government with a possibility of more than 22 prime ministerial candidates. Voters will have to decide whether they want a government feared by Pakistan or a government that is endorsed and loved by Pakistan.

Saturday 5 January 2019

India vs. Bharat इण्डिया बनाम भारत

क्यों न हम सब भारतीय अपने राष्ट्र को केवल "भारत" नाम से ही सम्बोधित करें? हमारा राष्ट्र हिन्दी में भारत और अंग्रेजी में इण्डिया (India) के नामों से जाना जाता है। इण्डिया नाम की उत्पत्ति सिन्धु नदी के अंग्रेजी नाम "इण्डस" से हुई है, जो केवल एक भौगोलिक क्षेत्र का द्योतक है। इंण्डिया नाम पश्चिमी राष्ट्रों का दिया हुआ है जबकि "भारत" नाम, राजा भरत के नाम से प्रचलित है। राजा भरत प्राचीन भारत के चक्रवर्ती सम्राट थे जो कि हस्तिनापुर के राजा दुष्यन्त तथा रानी शकुन्तला के पुत्र थे।


भारत नाम इस राष्ट्र की मूल सांस्कृतिक सभ्यता, चेतना, और रीति रिवाज का सही प्रतीक है। संस्कृत के भारत (भा + रत) शब्द का अर्थ है वह जो आन्तरिक प्रकाश या विदेक-रूपी प्रकाश मे अनुरक्त या समर्पित हो। वह जिसने ब्रम्ह चैतन्य या परम तत्व का ज्ञान कर लिया हो। आदि काल के भारत के ऋषि मुनियों के साथ साथ आम नागरिक भी आत्म चिन्तन और आत्म ज्ञान के चरम प्रकाश के प्रति समर्पित हुआ करते थे। यह उनके जीवन जीने का ध्येय, प्रमुख उद्देश्य ओर तरीका हुआ करता था, जो सत्य पर आधारित हुआ करता था। ऐसे विशाल और गुढ़ अर्थ वाला शब्द ही इस राष्ट्र का सही और उचित नाम हो सकता है।

जब यह सत्य है कि भारत जमीन का एक टुकड़ा नही है, बल्कि इस राष्ट्र की सास्कृतिक सभ्यता से जुड़ा हुआ गहन अर्थ को दर्शित करने वाला नाम है, तब क्यों न हम उधार के शब्द इंण्डिया नाम का प्रयोग बंद कर दे और केवल अपनी मूल सभ्यता के अपने नाम भारत शब्द का ही उपयोग करें। फ्रांस, जर्मनी, रशिया, जापान, चीन जैसे अन्य किसी विकसित राष्ट्र ने न तो अपना नाम बदला है और न अपनी भाषा। हम भारतीय ही क्यों अपनी गुलामी के प्रतीक राष्ट्र के नाम और अंग्रेजी भाषा को अपनायें हुए है?

क्यों न हम भारतीय संविधान से India नाम हटा दें और भारत को केवल भारत के नाम से ही संबोधित करें।

इस विषय पर चिन्तन जरूर होना चाहिए।

Friday 30 November 2018

दिल्ली में किसान मोर्चा

कल से दिल्ली में दो दिन का किसान आंदोलन शुरु है। आजयह आंदोलन भारतीय संसद के दरवाजे पर पहुंचने वाला है। रामलीला मैदान में हजारों किसान धरने पर है। फिर नेताओं का जमावड़ा कैसे पीछे रह सकता है। और ये ही लोग किसानों का जमावड़ा भी इकट्ठा कर सकते है। गरीब किसान तो अपना इलाज करवाने शहर तक भी नही जा सकता है। इतने बड़े आंदोलन के लिए पैसा चाहिए, स्पांसर करने वाला चाहिए। पर्दे के पीछे कौन है? कोई न कोई बड़ी ताकतें तो होगी ही।

आश्चर्य कि बात तो यह है कि आज जो नेता इन किसानों के साथ खड़े दिखाई दे रहे है, उनमें से कइयों को लम्बे समय तक सत्ता सुख भोगते हुए देखा गया है। सत्ता सुख तो इन्होंने लम्बे समय तक भोगा है पर देश के किसानों की हालत बद से बदतर होती चली गई। किसान आत्महत्यायें करने पर बाध्य हो गये। हां, फरक पड़ा है इन नेताओं की सम्पति का जो कई गुणा बढ़ी है। अनेकों उदाहरण सभी जानते है। राजनेता अथाह सम्पति के मालिक कैसे बनें? इसका जवाब ये लोग नही देते। किसानों की गरीबी और भूखमरी का उपयोग करना ये लोग भली भांति जानते है। और साढ़े चार साल पहले सत्ता में आये मोदी सरकार को सारा दोष देना यह तो इनका प्रमुख दांव है। जैसे किसानों की सारी समस्यायें मोदी के आने पर ही आई हो। जैसे  देश में इसके पहले देश में किसान मालामाल थे। कोइ आत्महत्या नही करते थे। केवल मोदी ने ही किसान के इतने बुरे दिन पैदा किए।

कुछ विपक्ष के राजनेताओं को और साथ ही बांई विचारधारा के पक्षधरों को तो गरीब अच्छे लगते है। तभी तो इनके "गरीबी हटाओं,  मुफ्त में राशन, मुफ्त में बिजली, मुफ्त में पानी, कर्जा माफी" जैसे अनेकों नारें जन्म ले सकते है और जनता को भिखारी बनाया जा सकता है। अशिक्षा, गरीब और गरीबी तो इनका सबसे बड़ा राजनैतिक हथियार है। तभी तो देश में क्रांति का नारा दिया जा सकता है। यदि न रहेगा बांस तो बंशी कहा से बजेगी? न रहेगा गरीब तो इनकी राजनीति की दुकान कैसे चलेगी? अतीत गवाह है कई बार और कई राज्यों में किसानों का कर्जा माफ किया गया है। कई बार मुफ्त में राशन और बिजली बांटी गई है। पर क्या किसानों की और देश के गरीबों की आर्थिक हालत सुधरी है?

आज किसानों को भीख देने की नही है। जरुरत है, उन्हें सिंचाई के अच्छे साधन, फसल की उचित किंमत और फसल खराब होने पर उचित मुवावजा देने की। साथ ही किसानों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा, उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा और उचित मुल्यों पर अच्छे बीज और उर्वरक उपलब्ध करवाने की आवश्यकता है।

देश का अन्नदाता जो अपना पेंट भरने के लिए पूरे राष्ट्र का और  राष्ट्र के हर नागरिक का पेंट भरता हो, उसे भूखा रखना और आत्महत्या के लिए मजबूर करना सबसे बड़ा देश का सामूहिक गुनाह और पाप है। यह बंद होना चाहिए। इस पर हर राजनेता और नागरिक को एक होना चाहिए। यह राजनीति का विषय नही है। इस पर राजनीति बंद होना चाहिए।

Monday 19 November 2018

तुलसी विवाह

कर्म फल से कोई नही बच सकता। देवता भी नही। तुलसी विवाह से प्रचलित कहानी यह बात सिद्ध करती है।



कहानी भगवान राम के जन्म काल से भी पहले की है। उस समय जलन्धर नामक अत्यंत बलशाली राक्षस बड़ा उत्पाती था। उसके उत्पात से देवतागण भी परेशान थे। जलन्धर का वध करना किसी के बस में नही था। इसका कारण था, उसकी पत्नी, वृन्दा का पतिव्रत धर्म। उसके पतिव्रत धर्म के प्रभाव के कारण ही जलन्धर पर विजय पाना किसी के लिए भी अत्यंत कठीन था। इसके उपाय के लिए परेशान देवतागण भगवान श्रीविषणु के पास गये और सहायता मांगी। देवतागणों को बचाने का विष्णुजी को कोई उपाय समझ में नही आ रहा था, सिवाय पतिव्रता वृन्दा का पतिव्रत धर्म भंग करने के।

यह काम भी इतना आसान नही था। छ्ल कपट का सहारा लेना पड़ा। एक योजना के तहत देवताओं ने जलन्धर को युद्ध के लिए ललकारा और उधर भगवान विष्णु जलन्धर का रुप लेकर वृन्दा के पास जा पहुंचे। वहां उन्होंने वृन्दा को छूकर उसका पतिव्रत धर्म भंग किया। उसके परिणाम स्वरुप उसी समय उधर युद्ध में जलन्धर पराजीत होकर मारा गया और उसका सिर कटकर वृन्दा के समक्ष जा गिरा। यह देखकर वृन्दा ने जलन्धर के रुप में सामने खड़े व्यक्ति की पहचान जानना चाहा। वह क्या देखती है, उसके सामने साक्षात विष्णु खड़े थे।  क्रोधित होकर उसने भगवान विष्णु को श्राप दिया। उसने कहा जैसे तुमने छल से मेरे पति की हत्या कर मुझे पति वियोग दिया वैसे ही तुम्हें भी पत्नी वियोग सहना पड़ेगा। तुम्हारी पत्नी का भी छ्ल से हरण किया जायेगा और तुम्हें पत्नी वियोग में तड़पना पड़ेगा। इसके लिए तुम्हें पृथ्वी पर मानव जन्म लेना पड़ेगा। इसके पश्चात वृन्दा अपने पति के शरीर साथ चीता में प्रवेश कर सती हो गई और परमात्मा में विलीन हो गई। वहां एक पौधा निकला जिसे तुलसी का नाम दिया गया। वृन्दा के सतीत्व की याद में ही हर वर्ष तुलसी का विवाह श्री विष्णुजी के साथ किया जाता है।

वृन्दा के श्राप के फलस्वरुप भगवान विष्णु को पृथ्वी पर अयोध्या में राजा दशरथ के पुत्र राम के रुप में मानव अवतार लेना पड़ा। वनवास के समय लंकाधिपति रावण के द्वारा सीता का छ्लपूर्वक हरण किये जाने पर पत्नी वियोग सहना पड़ा।

यह भगवान विष्णु को वृन्दा का श्राप मानें या कर्मफल माने, दोनों एक ही बात है। कर्मफल से किसी का बचना असंभव है। देवताओं के लिए भी नही।

एक कहानी यह भी है कि वृन्दा ने विष्णुजी को उसके साथ छ्ल करने के लिए श्राप दिया था कि तुम पत्थर बन जाओगे। उस पत्थर को शालीग्राम का नाम दिया गया। देवताओं के आग्रह पर वृन्दा ने अपना श्राप वापस लिया और भगवान विष्णु पुनः प्रकट हुए। उन्होंने वृन्दा से कहा कि तुम्हारे सतीत्व का मै सम्मान करता हूं। तुम तुलसी का पौधा बनकर हमेशा मेरे साथ रहोगी। उस समय से हर वर्ष तुलसी का विवाह शालीग्राम के साथ सम्पन्न किया जाता है। इसलिए बिना तुलसी दल के विष्णुजी की पूजा अधूरी मानी जाती है।

आज भी उसी परम्परा की पुनरावृती है। कार्तिक माह की एकादशी को हिन्दु धर्म को मानने वाले तुलसी के पौधे की भगवान शालीग्राम याने श्री विष्णुजी के साथ सम्पन्न करते है।

Tuesday 13 November 2018

हिन्दु एक चौराहे पर

मै भारत ही नही विश्व के सभी धर्मों के अन्दर गर्भित परम सत्य का आदर करता हूं।सभी धर्मों के अन्दर अच्छाई की मूल भावना ही मेरा धर्म है। "एकं सद्विप्रा बहुधा वदन्ति" की कल्पना को स्वीकार करते हुए मै यह मानता हूं कि सभी धर्मों ने देश, काल, और परिस्थिति के अनुसार एक ही सत्य को अलग अलग तरीके से उजागर और परिभाषित किया है। किसी अन्य पर अत्याचार या उसका शोषण कर अपना  या अपने धर्म का हित सिद्ध करना न तो मेरा धर्म है और न ही मेरी प्रवृति है। मै एक हिन्दु हूं जो वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना का आदर और सम्मान करता है। स्वामी विवेकानन्द के द्वारा १८९३ में शिकागो धर्म संसद में कहा था, "मैं उस धर्म से हूं जिसने दुनिया को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है. हम सिर्फ़ सार्वभौमिक सहिष्णुता पर ही विश्वास नहीं करते बल्कि, हम सभी धर्मों को सच के रूप में स्वीकार करते है"। स्वामी विवेकानन्दजी के इस कथन को मै अपना मूल मंत्र मानता हूं।


मुझे विश्वास है, हर एक सच्चा और अच्छा हिन्दु इन्हीं मान्यताओं को लेकर जीता है।

लेकिन आज मुझे बहुत दुख होता है जब अनेकों राजनेता अपने राजनैतिक लाभ और वर्ग विशेष को खुश करने के लिए "हिन्दु" शब्द को रोज घोर अपमानित कर रहे है। हिन्दु आतंकवाद, हिन्दु पाकिस्तान, अच्छा हिन्दु, बुरा हिन्दु, हिन्दु मंदिर में लड़किया छेड़ने जाते है आदि अनेकों शब्दों का उपयोग कर हिन्दुओं को अपमानित करते है। इनमें कई लोग हिन्दु ही है और कुछ लोगों की विडंबना यह है कि वोट के फायदे के लिए वे वेशभूषा बदल कर हिन्दु होने का ढोंग रचाते है। पता नही ऐसे बनावटी हिन्दु अच्छे या बुरे हिन्दुओं की श्रेणी में आते है। भारत एक हिन्दु बहुल देश है। क्या हिन्दुओं और हिन्दु धर्म को बदनाम और कमजोर करने की यह इन  राजनेताओ की साजीश तो नही है? क्या जिस धर्म ने विश्व को सहिष्णुता और सार्वभौमिक स्वीकृति का पाठ पढ़ाया है, उसे कमजोर कर खत्म करने की कोई विश्व स्तरीय योजना कार्यरत है? यदि ऐसा नही तो ऐसे वक्तव्य क्यों आते है? क्यों हिन्दु धर्म की मूल भावना और अच्छाई को शिक्षा से १९४७ के बाद दूर रखा गया है। क्यों शिक्षा में गीता और रामायण जैसे हिन्दुओं के ग्रंथों को कोसों दूर रखा गया है। धर्म निरपेक्षेता के नाम पर इन ग्रंथों में निहित नैतिक मूल्यों को क्यों शिक्षा में स्थान नही दिया गया। क्यों भारत के आदि काल से चली आ रही नैतिक  शिक्षा को खत्म किया गया है? आज हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक भगवान राम को काल्पनिक क्यों बताया जाता है? क्यों हिन्दु धर्म या हिन्दुओं की बात करना आज सांप्रदायिकता मानी जाती है और मुसलमान की बात करना धर्म निरपेक्षता माना जाता है?

ऐसे कई प्रश्न है जो एक सच्चे भारतीय और सच्चे हिन्दुओं के मन में अवश्य आते होंगे। इसके उत्तर हमें ही ढूंढना है। विचार करना है। कल क्या हो किसने देखा पर हिन्दुओं को जागरुक रहने की अवश्य जरुरत है। यदि हम नही संभले तो मुझे डर है कि कहीं हिन्दुओं की उदारता कल उन्हें ही न ले डूबे।

Sunday 4 November 2018

अयोध्या में राम मंदिर

आज कांग्रेस और सारा विरोध पक्ष अयोध्या में राम मंदिर बनाने के सहयोगी दलों और विशेष तौर पर भारतीय जनता पार्टी को सुप्रीम कोर्ट के सम्मान और मर्यादा की याद दिला रहा है। बात सही है, प्रजातंत्र में संविधान सर्वोपरी है और इसका सम्मान करना हर भारतीय और राजनैतिक दलों का दायित्व ही नही बल्कि कर्तव्य है। लेकिन....

1. उस व्यवस्था में देश की जनता क्या करें जब किसी विवाद को सुलझाने के लिए सत्तर साल से भी ज्यादा लग जाते है। वह अदालत का कैसे सम्मान का दावा कर सकती है जो राम जन्म भूमि विवाद पर तारीख पे तारीख देती रहती है, जबकि कुछ विषयों पर आधी रात को भी दखाजें खोल देती है? जनता इस विराधाभास को कैसे मान लें?

2. अदालत और संविधान के सम्मान का विषय तब कहां चला गया था जब इलाहाबाद हाइकोर्ट के फैसले को कांग्रेस पार्टी ने नही माना  जिसमें स्व. प्रधान मंत्री को अपदस्थ किया गया था और बाद में देश को इमरजेंसी के दौर का सामना करना पड़ा?

3. अदालत और संविधान के सम्मान का विषय तब कहां चला गया था जब शाह बानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस काल में पूर्व प्रधान मंत्री स्व. राजीव गांधी ने कोर्ट उलट दिया था?

गलत परिपाटी की नींव तो कांग्रेस ने रची। आज वह ज्ञान बांट रही है। लेकिन इसके अध्यक्ष आज हिन्दु वोट के लिए जनेउधारी शिवभक्त हिन्दु बनकर मंदिर मंदिर भटक रहे है, कल राम मंदिर बनाने का क्या विरोध कर पायेंगे? यह निर्णय उन्हें दलदल और खाई चुनने जैसी चुनौती से कम नही होगा।


भारतीय जनता पार्टी के लिए तो यह परीक्षा की घड़ी है ही। एक तरफ वह सत्ता में होने से उसके हाथ संविधान से बंधे है तो दुसरी तरफ हिन्दु समाज और संगठनों का उस पर राम मंदिर बनवाने के लिए  दबाव बढ़ता जा रहा है। तीसरी तरफ राजनीतिक दृष्टि से राम मंदिर उसके लिए हमेशा एक मुद्दा रहा है और लोकसभा चुनाव समीप होने से राम मंदिर का निर्माण उसके लिए फायदेमंद हो सकता है।

जो भी हो, इतिहास की विरासत तो वर्तमान को झेलना ही पड़ता है।

Nyay or Anyay

Is it a Nyay Yojana or AnyayYojana?  Congress sets it's desperate game plan to come to power at any cost, not at any cost to itself b...