Monday, 20 February 2017

श्रम का महत्व Importance of Labour


Sant Kabir, a 15th century Indian saint is considered to be one of the greatest poets as well as mystics ever born in India. He believed that all human beings are equal and God realization is the ultimate goal of every individual. This philosophy clearly finds reflections in his poetry, known as “Kabir ke Dohe”..the Kabir’s couplets. His verses are also found in Sikhism's scripture Adi Granth. His early life was spent with a Muslim family, but he was strongly influenced by his teacher, the Hindu bhakti (devotion) leader Ramananda. Kabir is well known for being very critical of blind faiths and rituals of both Hindus and Muslims. Because of this, he was threatened by both. However, when he died, both Hindus and Muslims fought to claim his body but is is said that nobody could ever find it as it turned into a bunch of flowers. His legacy survives and continues through the Kabir Panth ("Path of Kabir"), a religious community of followers of his ideals.

On the importance of labour, Kabir Das has said;

जिन खोजा तिन पाइया, गहरे पानी पैठ,
मैं बपुरा बूडन डरा, रहा किनारे बैठ।

संत कबीर इस दोहे में श्रम का महत्व बताते हुए कहते है कि जो प्रयत्न करते हैं, वे कुछ कुछ वैसे ही पा ही लेते  हैं जैसे कोई मेहनत करने वाला गोताखोर गहरे पानी में जाता है और कुछ ले कर आता है। लेकिन कुछ बेचारे लोग ऐसे भी होते हैं जो डूबने के भय से किनारे पर ही बैठे रह जाते हैं और कुछ नहीं पाते।

The famous couplet by India Saint Kabir emphasizes the importance of labour. He says; those who strive, achieve something like the one who dives into deep water, returns with something but few who are  afraid of drowning sit at the bank without getting anything.

निम्न प्रसिद्ध  संस्कृत वेदिक रचना भी जनमानस को यही संदेश देती है ;

उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि मनोरथैः
हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशन्ति मुखे मृगाः

उद्यम से हि कार्य सिद्ध होते हैं, नाकि मनोरथों से  
सोये हुए सिंह के मुख में हरिण स्वतः आकर प्रवेश नही करते ।।

The famous Vedic Scripture in Sanskrit also conveys the same message to mankind; 

Work gets accomplished by putting in effort, and certainly not by mere wishful thinking. Deers certainly do not enter a sleeping lion’s mouth.

इसी धारा में आलस्य को मानव शरीर में स्थित सबसे बड़े शत्रु के रुप में दिखाया गया है;

"
आलस्यं हि मनुष्याणां शरीरस्थो महारिपु

Laziness is the biggest enemy living inside the human bodies.

किसी कवि की ये पंक्तियाँ भी जीवन में श्रम के महत्व को प्रकट करती हैं और जीवन को गतिशील बनाए रखने के लिए परिश्रम करते रहने का संदेश देत

तुम हो धरती के पुत्र हिम्मत हारो ,
श्रम की पूँजी से अपना काज सँवारो ,
श्रम की सीपी में ही वैभव पलता है ,
तब स्वाभिमान का दीपक स्वयं ही जलता है ,
मिट जाता है दैन्य स्वयं क्षण में ,
छा जाती है नव दीप्ति धरा के कण में ,
जागो-जागो श्रम से नाता तुम जोड़ो ,
पथ चुनो काम का,आलस का भाव तुम छोड़ो !

These are the few lines from the poetry of a Hindi Poet which again highlight the importance of labour and convey the message of Karma, the action to make the stream of lives flow non stop.

You are the son of soil, don't loose courage
Make success by  investing capital of your labour
From the labour only affluence flourishes
Then only the candle of pride lights up
The darkness of poverty vanishes in no time
Every particle of soil gets new light
Awake, awake and make dear your labour
Choose the path of action leaving your laziness

हिन्दी कवि सोहनलाल द्विवेदी (Sohanlal Dwivedi) की प्रसिद्ध कविता  भी यही भाव उजागर करती है...

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

नन्ही चींटीं जब दाना ले कर चढ़ती है
चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगॊं मे साहस भरता है
चढ़ कर गिरना, गिर कर चढ़ना अखरता है
मेहनत उसकी बेकार नहीं हर बार होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

डुबकियाँ सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा-जा कर खाली हाथ लौट कर आता है
मिलते सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दूना विश्वास इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो
जब तक सफल हो नींद-चैन को त्यागो तुम
संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किए बिना ही जय-जयकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

भारत के महान फिल्म कलाकार श्री अमिताभ बच्चन ने कितने सुन्दर रूप से इस कविता का वाचन किया है, साथ वाले विडियो से प्रकट होगा.




लोका समस्ता सुखिनो भवन्तु !!! शान्तिः शान्तिः शान्तिः !!!  ‘
‘Loka Samastha Sukino Bhavantu. Om Shanti, Shanti, Shanti,

‘May all the beings in all the worlds be happy. Let there be Peace, Peace, and Peace everywhere.

*****************************

No comments:

Post a Comment

Nyay or Anyay

Is it a Nyay Yojana or AnyayYojana?  Congress sets it's desperate game plan to come to power at any cost, not at any cost to itself b...